अघाना

अघाना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अघाना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • भोजन या पान से तृप्त होना , पेट भर खाना या पीना , छकना , अफरना

    विशेष
    . आ + . सं॰ . घ्रा का अर्थ अन्छी तरह सूंघना है । यहाँ 'सुगंधि सूँघकर तृप्त होना' लाक्षणिक अर्थ धीरे धीरे अर्थ- विस्तारण प्रक्रिया से 'अघाना' का अर्थ देने लगा । २

    उदाहरण
    . पुरुष को भोग लगाय सखा मिलि पाइए । जुग जुग छुधा बुझाइ तो पाइ अघाइए ।

  • संतुष्ट होना , तृप्त होना , मन का भरना , इच्छा का पूर्ण होना

    उदाहरण
    . नखसिख रुचिर बिंदु माधव छबि निरखहि नयन अधाई ।

  • प्रसन्न होना , हर्ष से परिपूर्ण होना

    उदाहरण
    . ख्याल दली ताडुका देखि ऋषि देत असीस अघाई ।

  • पु थकना , ऊबना

    उदाहरण
    . प्रभ बचनामृत सुनि न अघाऊँ । मानस, ७ ।८८ । ५

  • पु पूर्णता को पहुँचना

    उदाहरण
    . सो पछिताइ अघाइ उर अवसि होइ हित हानि ।


सकर्मक क्रिया

  • संतुष्ट करना, तृप्त करना

    उदाहरण
    . परै भहराइ भभकंत रिपु घाइ सौँ करि कदन रुधिर भैरोँ अघाऊ ।

अघाना के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अघाना के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

अघाना के बुंदेली अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • तृप्त होना, छकना, पेट भर जाना, संतुष्ट होना, अघाना बगुला, पोठिया तीत बगुले का पेट भरा है, इसलिए उसे सब मछलियाँ कड़वी लग रही हैं, भरा पेट होने पर कोई वस्तु अच्छी नहीं लगती है

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा