aghorii meaning in magahi
अघोरी के मगही अर्थ
संज्ञा
- दे. 'अघोड़ी'
अघोरी के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- filthy, uncouth and unclean (man)
- detestable
- one who indulges in indiscriminate eating
- a member of the order of mendicants called 'aghor panth'
अघोरी के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- अघोर मत का अनुयायी, अघोर पंथ पर चलने वाला साधक जो मद्य मांस के सिवाय मल, मूत्र, शव आदि घिनौनी वस्तुओं को भी खा जाता है और अपना वेश भी भयंकर और घिनौना बनाए रहता है, औघड़, कीनारामी
- घिनौनी वस्तुओं का व्यवहार करनेवाला व्यक्ति, भक्ष्याभक्ष्य का विचार न करने वाला, सर्वभक्षी, घृणित व्यक्ति
विशेषण
-
घृणित वस्तुओं का सेवन करने वाला, जो घिनौनी वस्तुओं का व्यवहार करे, घृणित, घिनौना
उदाहरण
. बन्यौ धर्म आपहिँ तुम हित चंडाल अघोरी।
अघोरी के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएअघोरी के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- अघोर, मतावलम्बी, शिव भक्त
अघोरी के कन्नौजी अर्थ
विशेषण
- घृणित; गंदा; घिनौनी चीजें खाने-पीने वाला. 4. अघोरपंथी, औघड़
अघोरी के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- शिव भक्तों का एक पंथ, साधुओं का एक सम्प्रदाय, जो खाद्य-अखाद्य का विचार नहीं करते, अघोरपंथी, औघड़
Noun, Masculine
- mendicants who are known for indulging in indiscriminate eating.
अघोरी के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- वह व्यक्ति जिसने अत्याधिक पाप किये हों, दे. अगोरी, घृणित
अघोरी के ब्रज अर्थ
विशेषण, पुल्लिंग
- अघोर पंथ का अनुयायी जो नर-मांस व मद्य तो खाते ही हैं; यहाँ तक कि उन्हें मल-मूत्र आदि पदार्थों से भी घृणा नहीं होती
- घृणास्पद वस्तुओं का व्यवहार करने वाला, सर्वभक्षी
-
जो घिनौनी वस्तुओं का व्यवहार करे
उदाहरण
. बन्यौ धर्म आपहि तुम हित चंडाल अघोरी ।
अघोरी के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- गन्दा रहनिहार लोक
Noun
- nasty, abhorent. See अघोरपन्थी।
अघोरी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा