aghosh meaning in hindi
अघोष के हिंदी अर्थ
विशेषण
-
शब्दरहित, जिसमें किसी प्रकार का शब्द या ध्वनि न हो, नीरव
उदाहरण
. वह अघोष वन से गुज़रते हुए डर रहा था। - अल्पध्वनि युक्त
- ग्वाल या अहिरों से रहित, जहाँ अहिरों की बस्ती न हो
संज्ञा, पुल्लिंग
- तेरह की संख्या का सूचक शब्द क्योंकि अघोष वर्ण 13 होते है
-
व्याकरण में एक वर्णसमूह का नाम
विशेष
. इसमें प्रत्येक वर्ग का पहला और दूसरा अक्षर तथा श, ष, स, भी हैं, यथा- क, ख, च, छ, ट, ठ, त, थ, प, फ, श, ष, स।
अघोष के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- unvoiced (sound)
अघोष के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा