agiyaa.n meaning in bundeli
अगियाँ के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक वस्त्र जो बहुत जल्द सूख जाता है, चोली, कोदो के पौधों को लगने वाला रोग, यह रोग एक प्रकार के पौधे से होता है, यह पौधा एक सही एक बटे दो-दो बालिख लम्बा होता है, पत्ते इसके कुछ लम्बाई लिये छोटे-छोटे होते हैं इसमें सफेद फूल निकलते हैं जिस खेत में ये पौधे होते हैं उस खेत के कादों सूख जाते हैं इसके एक पौधे से दो गज चारों ओर की लम्बाई में कोदों सूख जाते हैं, इसके विषय में एक कहावत प्रसिद्ध है कोदन को अगियां लगे, वन को लगे तुसार
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा