agnipariikshaa meaning in english

अग्निपरीक्षा

अग्निपरीक्षा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अग्निपरीक्षा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • ordeal, severe trial

अग्निपरीक्षा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जलती हुई आग द्वारा परीक्षा या जाँच , जलती हुई आग पर चलाकर अथवा जलता हुआ पानी, तेल या लोहा छुलाकर किसी व्यक्ति के दोषी या निर्दोष होने की जाँच

    विशेष
    . प्राचीन काल में जब किसी व्यक्ति पर किसी अपराध का संदेह होता था तब यह देखने के लिये कि वह यथार्थ में दोषी है या नहीं, लोग उसे आग पर चलने को कहते थे, अथवा उसके ऊपर जलता हुआ तेल या जल डालते थे । उनका विश्वास था कि यदि वह निरपराध होगा तो कुछ आँच न आवेगी । २

  • भयप्रदायक एवं कठिन परीक्षा
  • सोने, चाँदी आदि धातुऔं की आग में तपा कर परख
  • प्राचीन काल की एक परीक्षा जिसमें कोई व्यक्ति हाथ में आग लेकर या आग में बैठकर अपना निर्दोष होना सिद्ध करता था

    उदाहरण
    . सीताजी ने अपनी पवित्रता सिद्ध करने के लिए अग्निपरीक्षा दी थी ।

  • वह परीक्षा जिसमें सफल होने के लिए जोखिम भरा कार्य करना पड़े
  • कोई बहुत ही कठोर या विकट परिस्थिति जिसे पार पाने के लिए किसी को अपनी यथेष्ट योग्यता, शक्ति, सहनशीलता आदि का परिचय देना पड़ता है
  • (मिथक) अपनी पवित्रता को प्रमाणित करने के लिए अग्नि में उतरना
  • {ला-अ.} स्वयं को निर्दोष व सच्चा सिद्ध करने की क्रिया या भाव
  • कठोर परीक्षा
  • आग को हाथ में लेकर अथवा आग में से निकलकर अपने को निर्दोष सिद्ध करने की क्रिया या भाव, (सत्यासत्य को परीक्षा का एक पुराना प्रकार)
  • धातुओं को आग में तपाकर उनकी शुद्धता की जांच करना
  • बहुत ही कठिन और ऐसी विकट परिस्थिति जिसमें योग्यता, शक्ति आदि की उत्कट परीक्षा होती हो और जिससे पार पाना बहुत ही कष्ट-साध्य हो

अग्निपरीक्षा के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

अग्निपरीक्षा के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • जलती हुई आग में डालकर परीक्षा या जाँच; जैसे राम द्वारा सीता की पवित्रता की अग्नि परीक्षा
  • भयदायक एवं अति कठिन परीक्षा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा