अगोट

अगोट के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अगोट के ब्रज अर्थ

  • रोकना, घेरना

स्त्रीलिंग

  • आगे-आगे रोक रखने या घेरने की किया, रोक , रुकावट , आड़, ओट

    उदाहरण
    . वह सुत कील कपाट सुन्न क्षण दै दृग द्वार अगोट।

  • आश्रय , आधार

    उदाहरण
    . रहिहैं चंचल प्रान ए, कहि कौन की अगोट ।

  • रोकना, छेकना; बंद कर रखना, रोक रखना , पहरे में रखना , कैद रखना

    उदाहरण
    . जो गुनही, तो रखिये ऑखिनु माँझ अगोटि ।

  • छिपाना , ढाँकना

    उदाहरण
    . कीज किन ब्यौत अगोटन को है चोर यही मनमोहन को ।

  • अंगीकार करना, स्वीकार करना , पसंद करना , चुनना

    उदाहरण
    . लगत कला शतकोटि एक एक के गुन गनत । मन में लेहि अगोटि जो सुंदर नीको लगे। गुमान २६

अगोट के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रोक, ओट, आड़

    उदाहरण
    . रही दै घूघट पट की औट। नहसुत कील, कपाट सुलच्छन, दै दृग द्वार अगोट।


संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आश्रय, आधार

    उदाहरण
    . रहिहै चंचल प्रान ए, कहि कौन की अगोट।


विशेषण

  • एकाकी, अकेला

अगोट के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रातः कालीन शिकार जो प्राय: जलाशयों के किनारे खेला जाता है, ओट, आड़, आधार

अगोट के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा