अगरा

अगरा के अर्थ :

अगरा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पगड़ा, ईख की उपरवाला हिस्सा, खौलना, उबाल

अगरा के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; विशेषण

  • अगला, प्रथम, अगुआ

    उदाहरण
    . सूर स्याम तेरी अति गुननि माहिं अगरौ ।

  • बढ़ा चढ़ा, बढ़कर, श्रेष्ठ, उत्तम

    उदाहरण
    . हम तुम सब एक बैस काते कौन अगरौ । लियौ दियौ सोई कछु डारि देहु झगरौ ।

  • अधिक, ज्यादा, बड़ा, भारी
  • आगे या सामने का, आगेवाला, अगल,
  • उग्र
  • अग्रिम, पेशगी, अगाऊ

    उदाहरण
    . बैल लीजे कजरा, दाम दाजै अगरा ।


संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • खान, आकर

    उदाहरण
    . सूरदास प्रभु सब गुननि अगरौ ।


हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • रगरा, अंडबंड बात, अनुचित व्यवहार

    उदाहरण
    . दल्ल कहा अगरा कह कीजै । साहब बचन मानि के लीजे ।

अगरा के मगही अर्थ

विशेषण

  • दे. 'अगड़ा',(सं. अंग+ राग) सुंदर, इठलानेवाला, संज्ञा: ईख की हरी पत्तियाँ, अंगेरी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा