agrabhaag meaning in english

अग्रभाग

अग्रभाग के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अग्रभाग के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • front portion, front part

अग्रभाग के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आगे का भाग, अगला हिस्सा, श्रेष्ठ भाग, मुख्य भाग, किसी वस्तु आदि के आगे का भाग

    उदाहरण
    . इस नाव का अग्रभाग सड़ गया है।

  • सिरा, नोक, छोर
  • श्राद्ध आदि में पहले दिया जाने वाला द्रव्य
  • शेष अंश या भाग
  • वायुयान या जल में चलनेवाले किसी वाहन का अग्र भाग

    उदाहरण
    . इस नाव का अग्रभाग सड़ गया है।

  • किसी वस्तु आदि के आगे का भाग
  • आगे का हिस्सा
  • मुखड़ा
  • श्रेष्ठ भाग; मुख्य भाग

अग्रभाग के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा