अगवार

अगवार के अर्थ :

अगवार के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अगौंव, घर के सामने का स्थान, वह अन्न जो ओसाते समय भूसे के साथ उड़कर आगे को चला जाता है

अगवार के हिंदी अर्थ

संस्कृत, हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'अगबाड़ा'

    उदाहरण
    . वेऊ आये द्वारे हो हूँ हुती अशवारेँ और द्वारेँ अगबारेँ कोऊ तौ न तिहि काल मैँ ।

  • खलिहान में अन्न का वह भाग जो राशि से निकालकर हलवाहे आदि के लिये अंलग कर दिया जाता है
  • वह हल्का अन्न जो ओसाने में भूसे के साथ चला जाता है
  • गाँव का चमार

अगवार के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

अगवार के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • घर के सामने का हिस्सा

अगवार के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • खलिहानों में अनाज और भूसा अलग करते समय उड़ाने के स्थान पर बीच में बनायी जाने वाली अगवार, भूसे की लाइन

अगवार के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ओसाते समय हवा में भूसा के साथ उड़ा हुआ अनाज;

    उदाहरण
    . अगवार वज़न में हलुक होला।

Noun, Masculine

  • grains blown in wind along with straw during winnowing.

अगवार के मगही अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा

  • वह अन्न जो ओसाते समय भूसा या खखरी के साथ उड़कर चला जता है; वह अन्न जो ओसाते समय सिल्ली और भूसे के बीच गिरता है, उसमें पुष्ट, अपुष्ट और खखरी दाने मिले रहते हैं

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा