अहरा

अहरा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अहरा के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • कोई चीज पकाने के लिए बनाया हुआ कंडों का ढेर
  • कंडे जलाकर तैयार की हुई आग
  • मनुष्यों के ठहरने का स्थान

सकर्मक क्रिया, सकर्मक

  • टूट पड़ना, हल्ला बोलना, झुण्ड के झुण्ड टूट पड़ना, अक० काँपना , थरथराना , दहलना

अहरा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कंडे का ढेर जो जलाने के लिए इकट्ठा किया जाय, आग जलाने के लिए गोबर से बने उपले या कंडे

    उदाहरण
    . शीला अहरे को सुलगा रही है।

  • वह आग जो इकट्ठा किए हुए कंडों से तैयार की जाय, कंडे की आग

    उदाहरण
    . वह अहरे में बाटी सेंक रही है।

  • वह स्थान जहाँ लोग ठहरें
  • प्याऊ, पौशाला

अहरा के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

अहरा के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • उपलों की आग जिस पर दाल, बाटी आदि पकाते हैं; बिना चूल्हे की आग

अहरा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उपलों की आँच जिस पर दाल वाटी पकाते हैं. 2. बिना चूल्हे की आग. 3. लोगों के ठहरने का स्थान

अहरा के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रोटी बनाने के लिए लगी कण्डे की आग

अहरा के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • कंडे का ढेर, अलाव

अहरा के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गोयँठे की आग का ढेर;

    उदाहरण
    . मकुनी बनावे खातिर अहरा बोझ द।

  • जलाशय;

    उदाहरण
    . अहरा में नहाके आव।

Noun, Masculine

  • heap of cowdung cake fire.
  • water body, pond, pool, reservoir.

अहरा के मगही अर्थ

संज्ञा

  • वर्षा के पानी का खजाना, मेड़ देकर बँधा हुआ जलाशय, वह गहरा स्थान जिसमें जमा पानी से सिंचाई होती है; जलाशय, जिसमें खेतों का फालतू पानी जमा होता है

अहरा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • चिडैक आहार/दाना, 2. माटि कोड़िकें बनाओल चूल्हि

Noun

  • ditch stove.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा