ahichchhatr meaning in hindi

अहिच्छत्र

अहिच्छत्र के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अहिच्छत्र के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्राचीन दक्षिण पांचाल, यह देश अर्जुन ने द्रुपद से जीतकर द्रोण को गुरूदक्षिणा में दिया था
  • दक्षिण पांचाल की राजधानी
  • मेढ़ासींगी

अहिच्छत्र के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

अहिच्छत्र के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बरेली जनपद के राम नगर गाँव के पास स्थित एक नगर जो अब उजड़ चुका है. यह स्थान ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और पुरातात्त्विक दृष्टि से अति महत्त्वपूर्ण था, क्योंकि यह उत्तर पांचाल की राजधानी था. इसके अनेक नाम मिलते हैं- परिचक्रा, अहिछत्रा, अहिच्छेत्र, छत्रवती, संख्य

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा