ऐंठा

ऐंठा के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

ऐंठा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रस्सी का पेंच, मरोड़

ऐंठा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रस्सी बटने का एक यंत्र

    विशेष
    . इसमें एक लकड़ी होती है जिसके बीचों-बीच एक छेद होता है, इस छेद में एक लट्टुदार लकड़ी पड़ी रहती है, लकड़ी के एक छोर से दूसरे छोर तक एक ढाली रस्सी बँधी रहती है जिसके बीच बटी जाने वाली रस्सी बाँध दी जाती है, लकड़ी के एक छोर एक लंगर बँधा रहता है, छेद में पड़ी हुए लकड़ी को घुमाने से बीनी जाने वाली रस्सी में ऐंठन पड़ती जाती है।

  • घोंघा

विशेषण

  • ऐंठा हुआ, जो बटा हुआ हो

    उदाहरण
    . वह ऐंठा के लिए दो जोड़ी चमड़े की बटी रस्सी दे गया।

  • घमंडी
  • नाराज़

ऐंठा के गढ़वाली अर्थ

विशेषण

  • सिकंजे में जकड़ा हुआ, अड्डमारा, जोर से कसा हुआ, इस तरह फंसना कि हिल डुल न सके

Adjective

  • clamped, clutched, gripped.

ऐंठा के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • रस्सी बँटने का यन्त्र
  • घोंघा

विशेषण

  • ऐंठा हुआ, गर्वीला

    उदाहरण
    . रूप-गुन-ऐंठी सु अमेठी उर पंठी बैठी।

ऐंठा के मगही अर्थ

संज्ञा

  • ऐंठन

ऐंठा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • केस बन्हबाक डोरि

Noun

  • twisted string/band for tying hair.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा