airaa-Gairaa meaning in english
ऐरा-ग़ैरा के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- inferior, trifling
- alien, having no status
ऐरा-ग़ैरा के हिंदी अर्थ
विशेषण
-
(व्यक्ति) जिससे कुछ वास्ता न हो, बेगाना, अजनबी
उदाहरण
. ऐरे-ग़ैरे लोगों में दिचस्पी दिखाना तुम्हारे लिए अच्छा नहीं होगा। - जो गणना में न हो या जिसकी कोई गिनती न हो या बहुत ही कम महत्व का
-
जो गणना में न हो, इधर-उधर का, बहुत ही कम महत्व का, तुच्छ
उदाहरण
. ऐरे-गै़रे पँचकल्यान बहुत देख हैं तुम कौन हो। - सामान्य, उपेक्षणीय
ऐरा-ग़ैरा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएऐरा-ग़ैरा के बघेली अर्थ
अइरा-गइरा
अव्यय
- ऐसा–वैसा, अस्तित्व विहीन
ऐरा-ग़ैरा के बुंदेली अर्थ
ऐरा गैरा
विशेषण
- इधर-उधर का, बाहरी, नगण्य
ऐरा-ग़ैरा के मगही अर्थ
ऐरा-गैरा, ऐरा गैरा, ऐरू-गैरू
विशेषण
- अनजान, पराया, अजनबी
- तुच्छ या हीन (आदमी)
ऐरा-ग़ैरा के मालवी अर्थ
एरा गेरा
- हर कोई, साधारण, अपरिचित, उचक्का, पराया
- तुच्छ, हीन, आलतू-फ़ालतू
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा