ऐरावत

ऐरावत के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

ऐरावत के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • the mythological elephant of Indra, Chief of gods

ऐरावत के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • इरावान् मेघ, बिजली से प्रदीप्त बादल
  • इंद्रधनुष
  • बिजली
  • इंद्र का हाथी जो पूर्व दिशा का दिग्गज है
  • एक नाग का नाम
  • नारंगी
  • लकुच, बड़हर
  • संपूर्ण जाति का एक राग जिसमें सब शुद्ध स्वर लगते हैं
  • चंद्रमा का उत्तरी मार्ग
  • पाताल निवासी नाग जाति का एक राजा
  • वज्र

ऐरावत के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • देवराज इंद्र का हाथी

Noun, Masculine

  • name of the elephant of Indra the king of Gods.

ऐरावत के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • इन्द्र का हाथी , पूर्व दिशा का दिग्गज

    उदाहरण
    . ऐरावत-आरूढ़ अग्र घन, लघुता जानि जु रोष भर्यो।

ऐरावत के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • इन्द्रक हाथी

Noun

  • mythical elephant of इन्द्र।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा