ajaati meaning in maithili
अजाति के मैथिली अर्थ
विशेषण
- जातिन्यूत. जातर्स बाह्यकुल
Adjective
- outcaste, lower caste's
अजाति के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- one who has been expelled from his cast, race
अजाति के हिंदी अर्थ
अजाती
विशेषण
-
जाति से निकला हुआ, जाति से बाहर, जतिरहित, पतित, पंत्किच्युत
उदाहरण
. कहहु काह सुनि रीझिहु बरु अकुलीनहिं । अगुन अमान अजति मातुपितु हीनहिं—तुलसी ग्रं॰, पृ॰ ३३ । २ - जो जात या उत्पन्न न हो
-
'अजाति'
उदाहरण
. चंद न सूर दिवस नहिं राती । बरन भेद नहिं जाति अजाती । -
जो जाति से निकाला हुआ हो
उदाहरण
. राम अजाति लोगों की मदद करता है । - जिसकी कोई जाति न हो
- पंक्तिच्युत
- जिसका किसी जाति से संबंध न हो
- जिसकी कोई जाति न हो
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- उत्पति का अभाव, अनुत्पत्ति
संज्ञा, पुल्लिंग
- वह जो अपनी जाति या बिरादरी से (किसी अपराध के कारण) निकाल दिया गया हो, जाति से अलग किया हुआ आदमी, जातिच्युत व्यक्ति
अजाति के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएअजाति के अवधी अर्थ
विशेषण
- जाति के बाहर; बहिष्कृत
अजाति के ब्रज अर्थ
अजाती
विशेषण
- जाति से निकाला हुआ, जाति-च्युत
-
दूसरी जाति का, विजातीय
उदाहरण
. सूरदास प्रभु महाभक्ति त, जाति अजातिहि साज।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा