अजीरन

अजीरन के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अजीरन के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग

  • अजीर्ण. जो जीर्ण या पुराना हो; जो पचा न हो
  • एक रोग जिसमें पाचन शक्ति बिगड़ जाने के कारण भोजन नहीं पचता, बदहज़मी

अजीरन के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • अजीर्ण

    उदाहरण
    . होइ न कहूँ अनंद अजीरन । तासो धरु धीरज चंचल मन ।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'अजीर्ण'

अजीरन से संबंधित मुहावरे

अजीरन के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अजीर्ण

अजीरन के बघेली अर्थ

  • अजीर्ण, अपच, अजीरन हो

अजीरन के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अजीर्ण, अपच, कुपच अधिक भोजन के कारण उत्पन्न पेट सम्बन्धी व्याधि,

    उदाहरण
    . उदा. अजीरन को अजीरन ही ठेले, नही तो सिर चौहट्टे खेले-जो जैसा है उसका मुकाबला वैसा ही आदमी कर सकता है, यदि कोई दूसरा करे, तो हानि उठानी पड़ती है।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा