ajiirN meaning in maithili
अजीर्ण के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- अपच
Noun
- indigestion.
अजीर्ण के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- indigestion (caused by overeating)
अजीर्ण के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
वह रोग जिसमें भोजन नहीं पचता, अपच , अध्यसन , बदहज़मी
विशेष
. विष्टब्धाजीर्ण = जिसमें अन्न के गोटे या कंडे बँधकर पेट में पीड़ा उत्पन्न करते हैं । (४) . प्रायः पेट में पित्त के बिगड़ने से यह रोग होना है जिससे भोजन नहीं पचता और वमन, दस्त शूल आदि उपद्रव होते हैं । आयुर्वेद में इसके छह भेद बतलाए हैं: —(१) आमा- जीर्ण = जिसमें खाया हुआ अन्न कच्चा गिरे । (२) विदग्धा जीर्ण = जिसमें अन्न जल जाता है । (३) . रसशेषाजीर्ण = जिसमें अन्न पानी की तरह पतला होकर गिरता है । (५) . दिनपाकी अजीर्ण = जिसमें खाया हुआ अन्न दिन भर पेट में बना रहता है और भूख नहीं लगती । (६) प्रकृत्याजीर्ण या सामान्य अजीर्ण । २ - किसी वस्तु का इतना अधिक हो जाना कि वह सँभाली न जा सके, अत्यंत अधिकता , बहुतायत (व्यंग्य) , जैसे—'उसे बुद्धि का अजीर्ण हो गया है , ' —(शब्द॰)
- शक्ति , ताकत , ४, जीर्ण न होने का भाव , क्षयाभाव
विशेषण
- जो जीर्ण या पुराना न हो, फलतः जो नया या अच्छी हालत में हो, अक्षुण्ण
अजीर्ण के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएअजीर्ण के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा