अजोग

अजोग के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अजोग के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जो योग्य न हो, अनुचित, नामुनासिब, बे ठीक

    उदाहरण
    . सुनि यह बात अजोग जोग की ह्वै है समुद्र नदी वै ।

  • ग्रं॰, भा॰ १, पृ॰
  • अयुक्त, बेजोड़, बेमेल

    उदाहरण
    . जोगहिं जोग मिलाइऐ हम या जोग अजोग ।

  • नालायक, निकम्मा

    उदाहरण
    . पती नारी का देवता है, वह कैसा ही क्यों न हों, पर तिरिया उसको अजोग और बुरा नहीं कह सकती ।

अजोग के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • अयोग्य

अजोग के ब्रज अर्थ

अजोगू

क्रिया-विशेषण, विशेषण

  • अयोग्य , जो योग्य न हो

    उदाहरण
    . जोगति जोग मिलाइए हम या जोग-अजोग ।

  • अयुक्त , अनुचित , नामुनासिब

    उदाहरण
    . सुनि यह बात अजोग जोग की छैहै समुद नदो वै ।

  • असमय , बेमौके , अनवसर

अजोग के मगही अर्थ

विशेषण

  • जो योग्य न हो, अपात्र-अनुपयुक्त, जो बराबरी का या समकक्ष न हो

अजोग के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा