अजपा

अजपा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अजपा के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • जिसका सस्वर जाप न किया जाय , जिसका उच्चारण न किया जाय
  • उच्चारण न किया जाने वाला तांत्रिकों का मंत्र , श्वास-प्रश्वास के साथ स्वभावतः जिसका जप हो ऐसा मंत्र

अजपा के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जिसका उच्चारण न किया जाय

    उदाहरण
    . जपते सभक्ति अजपा विभक्त हो राम नाम ।

  • जो न जपे या भजे

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उच्चारण न किया जानेवाला तांत्रिकों का मंत्र , वह जप जिसके मूल मंत्र 'हंसः' का उच्चारण श्वास- प्रश्वास के गमनागमन मात्र से होता जाय , हंस मंत्र

    उदाहरण
    . अजपा जपत सुंनि अभिअंतरि, यहु तत जानै सोई ।

  • बकरियों का पालक , गड़ेरिया

अजपा के मैथिली अर्थ

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा