अजवायन

अजवायन के अर्थ : हिंदी , कन्नौजी , बुंदेली

  • स्रोत - संस्कृत

अजवायन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार का पौधा जिसके बीज औषधि और मसाले में इस्तेमाल होते हैं, यवानी

    विशेष
    . यह पौधा सारे भारत में, विशेषकर बंगाल में लगाया जाता है। यह पौधा अफ़गानिस्तान, फ़ारस और मित्र आदि देशों में भी होता है। भारतवर्ष में इसकी बोआई कार्तिक, अगहन में होती है। इसके बीज जिनमें एक विशेष प्रकार की महक होती है और जो स्वाद में तीक्ष्ण होते हैं, मसाले और दवा के काम आते हैं। भभके पर उतारने से बीज में से अर्क (अमूम का पानी) और तेल निकलता है। भभके से उतारते समय तेल के ऊपर एक सफे़द चमकीली चीज़ अलग होकर जम जाती है जो बाजार में 'अजवायन के फूल' के नाम से बिकती है। अजवायन का प्रयोग हैजा, पेट का दर्द, बात की पीड़ा आदि में किया जाता है।

  • अजवायन के बीज

अजवायन के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अजवायन के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक पौधा जिसके बीज दवा तथा मसाले के काम में आते हैं

अजवायन के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मसालों के साथ ही वातनाशक और हाज़मे की दवा के काम आने वाले बीज

सूचनार्थ : औपचारिक आरंभ से पूर्व यह हिन्दवी डिक्शनरी का बीटा वर्ज़न है। इस पर अंतिम रूप से काम जारी है। इसमें किसी भी विसंगति के संदर्भ में हमें dictionary@hindwi.org पर सूचित कीजिए या सुझाव दीजिए।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप

डाउनलोड कीजिए

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा