अकाम

अकाम के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अकाम के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जिसे किसी प्रकार की कामना या वासना न हो, बिना कामना का, कामनाविहिन, निष्काम, कामनारहित, निस्पृह

    उदाहरण
    . हमरें जान सदा सिव जोगी। अज अनवद्य अकाम अभोगी।

  • जिसमें इच्छा न हो, अनिच्छुक, इच्छाशून्य, इच्छारहित
  • उदासीन

क्रिया-विशेषण

  • बिना काम के, निष्प्रयोजन, व्यर्थ

    उदाहरण
    . बिना मान नर जगत में धावत फिरे अकाम।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • दुष्कर्म, बुरा काम

    उदाहरण
    . गज परयौ धरनि साहन सिँगार । कित्नी अकाम परताप पार।

अकाम के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • without a wish, unhaunted by desires
  • hence अकामता (nf)

अकाम के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • काम (वासना, इच्छा) का अभाव
  • दुष्कर्म, बुरा काम

विशेषण

  • कामना रहित, वासना या इच्छा रहित, निस्पृह

क्रिया-विशेषण

  • बिना काम के, निष्प्रयोजन, व्यर्थ

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा