samvaadii meaning in english

संवादी

संवादी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

संवादी के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • concordant (as a note संवादि स्वर in music)
  • agreeing or harmonising with

संवादी के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • संवाद करने वाला, बातचीत करने वाला
  • सहमत होने वाला, राज़ी होने वाला
  • अनुकूल होने वाला, तुल्य, समान, सदृश
  • बजाने वाला
  • जो किसी राग के वादी स्वर के साथ मिलकर उसका सहायक हो

    उदाहरण
    . संवादी स्वर राग का द्वितीय महत्वपूर्ण स्वर होता है ।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • (संगीत) वह स्वर जो किसी राग के वादी स्वर के साथ मिलकर उसका सहायक होता है

    उदाहरण
    . पंचम से षड़ज तक जाने में बीच के तीन स्वर संवादी होंगे।

  • संगीत में वह स्वर जो किसी राग के वादी स्वर के साथ मिलकर उसकी सहयता करता है और उसे अधिक मधुर बनाता है

    उदाहरण
    . पंचम से षड़ज तक जाने में बीच के तीन स्वर संवादी होंगे ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा