अकड़

अकड़ के अर्थ :

अकड़ के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • stiffness, rigidity
  • intractability
  • airs
  • affectation, show
  • strut, haughtiness, conceit

अकड़ के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अकड़ने की क्रिया या भाव, ऐंठ, तनाव, मरोड़, बल

    उदाहरण
    . गर्दन की अकड़ के कारण मैं सिर नहीं हिला पा रही हूँ।

  • ठंड आदि के कारण अंगों में होने वाली अकड़ाहट, कड़ापन, तनाव
  • स्वाभिमान, गर्व

देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • घमंड, अंहकार, दर्प, हेकड़ी, शेख़ी
  • धृष्ठता, ढिठाई
  • अपनी अनुचित बात पर भी अड़े रहने की अवस्था या भाव, हठ, अड़, ज़िद

    उदाहरण
    . किशोर के अकड़ से सभी परेशान रहते हैं।

अकड़ के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अकड़ से संबंधित मुहावरे

अकड़ के अंगिका अर्थ

अकड़

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ऐठन मरोड

अकड़ के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • गर्वीलापन, घमंड

अकड़ के कन्नौजी अर्थ

अकड़

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • घमंड, ऐंठ. 2. अभिमान, शेखी 3. ढिठाई, धृष्टता

अकड़ के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अकड़, गुस्सा, ऐंठ

विशेषण

  • अकड़ दिखाने वाला, गुस्से वाला

अकड़ के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सूखने के कारण सिकुड़ कर ऐंठ जाने की स्थिति, ऐंठन, तनाव, कड़ापन, सर्दी से ठिठुरने का भाव, 2, हेटी, हठ या जिद; अभिमान, घमंड, शेखी; किसी बात पर अड़ने का भाव

Noun, Feminine

  • stiffness, hardness, rigid; arrogant; stubbornness; conceit; haugltiness.

अकड़ के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अकड़ने अथवा ऐंठने की क्रिया या भाव, तनाव, ऐंठ अभिमान, शेखी, धृष्टता, ढिठाई

अकड़ के ब्रज अर्थ

अकड़

स्त्रीलिंग

  • ऐंठ, घमण्ड , तनाव , शेखी, हठ , मरोड़ , बल अक
  • ऐंठना , घमंड करना
  • सूखकर सिकुड़ना और कड़ा होना , तनना

अकड़ के मगही अर्थ

संज्ञा

  • अकड़ने की क्रिया या भाव, ऐंठ, घमंड, हठ, उकड़ापन; गति या लोच का अभाव

अकड़ के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • ज़िद; घमण्ड
  • स्तब्धता

Noun

  • impudence.
  • stiffness.

अकड़ के मालवी अर्थ

अकड़

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • अकड़, शेखी, नखरा, एठ, हठ, ठिठुरना, मरोड़।

अकड़ के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा