phe.nknaa meaning in hindi

फेंकना

  • स्रोत - संस्कृत

फेंकना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • झोंके के साथ एक स्थान से दूसरे स्थान पर ड़ालना , इस प्रकार गति देना कि दूर जा गिरे , अपने से दूर गिराना , जैसे, तीर फेँकना, ढ़ेला फेंकना, पत्थर फेंकना

    उदाहरण
    . बलराम जो ने उसकी दोनों पिछली टाँगें पकड़ फिरायकर ऊँचे पेड़ पर फेँका ।

  • कुश्ती आदि में पटकना , दूर चित गिराना
  • एक स्थान से ले जाकर और स्थान पर ड़ालना , जैसे ,—(क) यहाँ बहुत सा कूड़ा पड़ा है, फेंक दो , (ख) जो सड़े आम हों उन्हें फेंक दो , संयो॰ क्रि॰—देना
  • असावधानी से इधर उधर छोड़ना या रखना , बेपरवाही से डाल देना , जैसे,— (क) किताबें इधर उधर फेंकी हुई हैं सजाकर रख दो , (ख) कपड़े यों ही फेंककर चले जाते हो, कोई उठा ले जायगा
  • बेपरवाही से कोई काम दूसरे के ऊपर ड़ालना , खूद कुछ न करके दूसरे के सूपुर्द करना , अपना पीछा छुड़ाकर दूसरे पर भार ड़ाल देना , जैसे,— वह सब काम मेरे ऊपर फेंककर चला जाता है
  • भूल से कहीं गिराना या छोड़ना , भूलकर पास से अलग कर देना , गाँवना , खोना , जैसे,— बच्चे के हाथ से अँगुठी ले ली, कहीं फेंक देगा , संयो॰ क्रि॰— ड़ालना , —देना
  • जुए आदि के खेल में कोड़ी, पाँसा गोटी आदि आदि का हाथ में लेकर इंसलिये जमीन पर ड़ालना कि उनकी स्थिति के अनुसार हार जीत का निर्णय हो , जैसे, पाँसा फेंकना, कोड़ी फेंकना
  • तिरस्कार के साथ त्यागना , ग्रहण न करना , छोड़ना , पत्यिग करना

    उदाहरण
    . कंचन फेकि काँच कर राख्यो । अमरित छाँड़ी मुढ़ विष चाख्यो ।

  • अपव्यय करना , फजूल खर्च करना , जैसे— ऐसे काम मे क्यो व्यर्य रूपया फेंकते हो ?१० उछालना , ऊपर नीचे हिलाना ड़ुलाना , झटकना पटकना , जैसे, (क) बच्चे का हाथ पैर फेंकना , (ख) मिरगी में हाथ पैर फेंकना
  • (पटा) चलाना , (पटा) लेकर घुमाना या हिलाना , ड़ुलाना
  • अनावश्यक या व्यर्थ समझकर दूर हटाना

    उदाहरण
    . ये पुराने कपड़े फेंको और नये कपड़े पहनो ।

  • असावधानी या भूल से कोई चीज़ कहीं छोड़ या गिरा देना

    उदाहरण
    . पता नहीं कहाँ रमेश ने चार सौ रुपए फेंक दिए ।

  • झोंके से दूर हटाना या डालना

    उदाहरण
    . उसने तेजी के साथ गेंद को फेंका। . कूड़ेदान में कचरा फेंकते हैं ।

  • हाथ में ली हुई कोई चीज इस प्रकार पकड़ से अलग करना कि वह नीचे आ गिरे

    उदाहरण
    . बच्चे ने घर की चाबी कहाँ फेंकी, कुछ पता नहीं चल रहा है ।

  • बढ़-बढ़कर बोलना
  • हवा में फेंकना
  • नष्ट या बरबाद करना
  • किसी वस्तु को झटके से दूर हटाना या डालना
  • ज़मीन पर गिराना; पटकना
  • कूड़ा आदि ले जाकर दूसरी जगह डालना
  • परित्याग करना; छोड़ना
  • तिरस्कारपूर्वक छोड़ना
  • चीज़ों को इधर-उधर फैलाना
  • जुए आदि के खेल में दाँव के लिए गोटी चलना
  • {ला-अ.} व्यर्थ धन व्यय करना

संज्ञा

  • किसी वस्तु को फेंकने की क्रिया

    उदाहरण
    . वनवासी अस्त्र-आक्षेपण में निपुण होते हैं । . इन वस्तुओं को फेंकना आवश्यक हो गया है ।

फेंकना के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

फेंकना के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

अन्य भारतीय भाषाओं में फेंकना के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

सुट्टणा - ਸੁੱਟਣਾ

गुजराती अर्थ :

फेकवुं - ફેકવું

नाखवुं - નાખવું

उर्दू अर्थ :

फेंकना - پھینکنا

कोंकणी अर्थ :

फेंकप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा