aka.Dbaaz meaning in garhwali
अकड़बाज़ के गढ़वाली अर्थ
विशेषण, पुल्लिंग
- अकड़ कर चलने वाला, हठी, घमण्ड में ऐंठने वाला
Adjective, Masculine
- ostentatious, swaggerer, arrogant.
अकड़बाज़ के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- haughty, arrogant, hence अकड़बाज़ी (nf)
अकड़बाज़ के हिंदी अर्थ
विशेषण
-
अकड़ दिखाने वाला, अपने को लगाने वाला, नोंक-झोंक वाला, ऐंठदार, शेखीबाज़, अभिमानी, अभिमान या दर्प से भरा हुआ
उदाहरण
. वह इतना अकड़बाज़ है कि उससे बात करने का मन ही नहीं करता। . अकड़बाज़ व्यक्ति समाज के लिए अभिशाप होते हैं। -
अकड़ दिखानेवाला
उदाहरण
. वह इतना अकड़बाज़ है कि उससे बात करने का मन ही नहीं करता । - अभिमान या दर्प से भरा हुआ
- अकड़ कर चलने वाला; घमंडी; मगरूर; हेकड़ीबाज़; अकड़ू
- अहंकारी; दंभी; अड़ियल
संज्ञा
- अभिमान करने वाला व्यक्ति
अकड़बाज़ के अवधी अर्थ
अकड़बाज
विशेषण
- जिसमें अकड़ जाने की आदत हो; अकड़+फा० बाज़
अकड़बाज़ के बुंदेली अर्थ
विशेषण, स्त्रीलिंग
- अकड़ अथवा ऐंठ दिखाने वाला, घमंडी, लड़ाका, हेकड़ी दिखाने वाला
अकड़बाज़ के ब्रज अर्थ
विशेषण
- ऐंठनेवाला , घमंडी, बड़बोला , शेखी मारने वाला
अकड़बाज़ के मगही अर्थ
विशेषण
- अड़नेवाला, अर करने वाला अनु. दंभी, अभिमानी, हिकैतीबाज
अकड़बाज़ के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा