अकल

अकल के अर्थ :

  • अथवा - अकळ

अकल के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • विवके, बुद्धि, ज्ञान, समझ, युक्ति, चतुराई

Noun, Feminine

  • understanding, good sense, intelligence, knowledge, wisdom.

अकल के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; विशेषण

  • जिसके अवयव न हों, अवयवरहित

    उदाहरण
    . ब्रह्म जो ब्यापक बिरज अज अनीह अभेद।

  • जिसके खंड न हों, र्स्वांगपूर्ण, अखंड

    उदाहरण
    . अकल कला को खेल बनिया, अनंत रूप दिखाइया।

  • जिसका अनुमान न लगाया जा सके, परमात्मा का एक विशेषण

    उदाहरण
    . व्यापक अकल अनीह अज निरगुन नाम न रूप।

  • पु बिना गुण या चतुराई का कलाहीन
  • विकल, व्याकुल, बैचैन

    उदाहरण
    . कामिनी के अकल नूपुर, भामिनी के हृदय में भय ।

  • जिसमें कल (अंग या अवयव) न हों; अवयवरहित; अंशरहित
  • जो कलाओं या भागों में विभक्त न हो; पूर्ण; अखंड
  • जिसकी गणना संभव न हो
  • जिसके खंड या टुकड़े न हुए हों, पूरा, समूचा
  • जिसमें कल (अवयव या अंग) न हों
  • जिसमें छल-कपट न हो, सीवा और सरल
  • भला, सुशील

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • 'अकल'

    उदाहरण
    . मरदूद तुझे मरना सही । काइम अकल करके कही—संत तुरसे॰ पृ॰ १४ ।

अकल के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • बुद्धि, ज्ञान

अकल के कन्नौजी अर्थ

अकलि, अकिलि

अरबी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अक़्ल, बुद्धि, समझ

    उदाहरण
    . समझदार कउ का समुझाबइँ, तुम हउ अकिलि-मंद हुसियार. (आ०) . समझदार कउ का समुझाबइँ, तुम हउ अकल-मंद हुसियार. (आ०) . समझदार कउ का समुझाबइँ, तुम हउ अकलि-मंद हुसियार. (आ०)

अकल के बुंदेली अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा

  • बुद्धि

अकल के ब्रज अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • जिसके अवयव न हों, अवयव रहित
  • अखंड सर्वांगपूर्ण
  • जिसका अनुमान न लगाया जा सके, परमात्मा का एक विशेषण
  • आकर्षण अंज्ञात

    उदाहरण
    . मैं अविगत अज अकल हों यह मम न पायो। सूर


विशेषण

  • विकल , व्याकुल , बेचैन

स्त्रीलिंग

  • दे० 'अकिल' , अकलै दे० 'अकिलौ' 'अकलौ' , अकेला

    उदाहरण
    . कान्ह हे बहुतायत मैं अकलैन की बेदन जानो कहा तुम ।

अकल के मालवी अर्थ

  • बुद्धि, अक्ल, समझ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा