अकंटक

अकंटक के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अकंटक के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • smooth
  • unobstructed
  • unchallenged

अकंटक के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • बिना काँटे का, कंटकरहित

    उदाहरण
    . यह कंटकहीन पौधा है।

  • बाधारहित निर्विघ्न, बिना रोक-टोक का, बेधड़क

    उदाहरण
    . समुझि काम सुख सोचहिं भोगी। भये अकंटक साधक जोगी।

  • (लाक्षणिक) शत्रुरहित

    उदाहरण
    . जानाहिं सानुज रामाहिं मारी। करौं अकंटक राज सुखारी।

  • (लाक्षणिक) जिसमें बाधा न हो

    उदाहरण
    . निष्कंटक जीवन की चाह सभी को होती है।


क्रिया-विशेषण

  • बिना बाधा के

अकंटक के मैथिली अर्थ

अकण्टक

क्रिया-विशेषण, विशेषण

  • निर्विघ्ना

Adverb, Adjective

  • free from rivalry/interference.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा