अकस्मात्

अकस्मात् के अर्थ :

अकस्मात् के अँग्रेज़ी अर्थ

Adverb

  • lit. from nowhere—unexpectedly
  • accidentally, all of a sudden

अकस्मात् के हिंदी अर्थ

अकसमात

क्रिया-विशेषण

  • अचानक, अनायास, एकबारगी, यकायक, सहसा, तत्क्षण, बैठे बिठाए, औचक, अतर्कित, अनचित्ते में

    उदाहरण
    . सब उतरना चाहते हैं, कुभा में अकस्मात् जल बढ़ जाता है, सब बहते हुए दिखाई देते हैं।

  • दैवात्, दैवयोग से, संयोगवश, हठात्, आपसे आप, अकारण

    उदाहरण
    . महादेवी आज मैने अपने हृदय के मार्मिक रहस्य का अकस्मात् उदघाटन कर दिया है।

  • अकसमात

    उदाहरण
    . जे द्रुम नभ सों बातें करै। ते तरु अकसमात भूंई परै। . औसे में इह भावई अकसमात हुअ आइ।

अकस्मात् के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अकस्मात् के बुंदेली अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • सहसा, अचानक, भाग्य से दैवयोग से

अकस्मात् के मैथिली अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • एकाएक सहसा
  • संयोगवश
  • कदाचित्

Adverb

  • suddenly.
  • per chance, accidentally.
  • rarely.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा