अकड़ा

अकड़ा के अर्थ :

अकड़ा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चौपायों को होने वाला छूत का एक रोग, विशेष उसे धनुष्टंकार रोग भी कहते हैं, इसमें अंगों में खिंचाव या तनाव होता है

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जंगली सुअर, गोड़ी, सं.स्त्री, साँप पकड़ने की लोहे की छड़ जिसका एक सिरा दुफाड़ होता है तथा उनके बीच में एक कोण बना रहता है

अकड़ा के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • चौपायों का एक छूतवाला रोग

    विशेष
    . जब चौपाए तराई की धरती में बहुत दिनों तक चरकर सहसा किसी ज़ोरदार धरती की घास पा जाते हैं तब यह बीमारी उन्हें हो जाती है।

    उदाहरण
    . गाँव में अकड़ा का प्रकोप है।


हिंदी ; विशेषण

  • अकड़ से भरा, ऐंठ भरा

    उदाहरण
    . हिंसा गर्वोन्नत हारों में ये अकड़े अणु टहल रहे।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा