अखाड़ा

अखाड़ा के अर्थ :

अखाड़ा के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह स्थान जो मल्लयद्ध के लिये बना हो , कुश्ती लड़ने या वसरत करने के लिये बनाई हुई चौखूँटी जगह जहाँ की मिट्टी खोदकर मुलायम कर दी जाती है , मल्लशाला

    उदाहरण
    . चौदह पंद्रह साल के लड़के अखाड़ा गोड़ चुके थे छप्पर की थूनियाँ पकड़े हुए बैठक कर रहे थे ।

  • साधुओं की सांप्रदायिका मंड़ली , जमायत; जैसे—निरंजनी अखाड़ा, निर्वाणी अखाड़ा, पंचायती, अखाड़ा
  • साधुओं के रहने का स्थान , संतो का अड्डा
  • तमाशा दिखानेवालों और गाने- बजाने वालों की मंड़ली , जमायत , जमावड़ा , दल; जैसे— 'आज पटेबाजों के दो अखाड़े निकले' (शब्द॰)
  • सभा दरबार , मजलिस
  • रंगभूमि , रंगशाला , परियों का अखाड़ा , नृत्यशाला

    उदाहरण
    . लड़ते है परियों से कुश्ती पहल- वाने इश्क है, हमको नसिख राजा इंदर का अखाड़ा चाहिए ।

  • आँगन , मैदान
  • अखाड़े काम ठीक ढ़ंग से होना
  • अखाड़े में शामिल होनेवाले और दर्शकों की चहल पहल होना
  • किसी जगह बहुत से आदमियों का इकट्टा होना
  • किसी मजलिस, सभा या गोष्ठी में चहल पहल रहना । अखाड़ा न लगना = अखाड़े का काम न होना , अखाड़ा बंद रहना , उ—'और लड़कों को समझ दिया कि कोइ आवे तो कह दें कि अखाड़ा न लगेगा' , —काले॰, पृ॰ २७ , अखाड़ा निकलना = अखाड़े से संबद्ध लोगों का सामूहिक रूप में निकलना , अखाड़ा बदना = चुनौती देना , ललकारना , अखाड़ा न लगना = दे॰ 'अखाड़ा जमना' , अखाड़े का जवान = कुश्ती या कसरत से पुष्ट शरीर का व्यक्ति , अखाड़े में आना = लड़ने के लिये सामने आना , अखाड़े में उतरना = दे॰ 'अखाड़े मे आना'

अखाड़ा से संबंधित मुहावरे

अखाड़ा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • an arena, wrestling arena
  • place for exercise
  • a congregation of sadhus or their abode

अखाड़ा के अंगिका अर्थ

अखाड़ा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मल्लयुद्ध करने का स्थान, साधुओं की मण्डली

अखाड़ा के कन्नौजी अर्थ

अखाड़ा, अखाड़ो, अखारा

विशेषण

  • कुश्ती लड़ने का स्थान. 2. साम्प्रदायिक साधुओं की मण्डली. 3. साधुओं के रहने का स्थान या मठ. 4. अड्डा. 5. जमघट. 6. सभा या दरबार

अखाड़ा के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • दे० 'अखारा'

अखाड़ा के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • कुश्ती लड़ने या कसरत करने का स्थान; साधुओं के संप्रदाय या वासस्थान; साधुओं के संप्रदाय का केन्द्र; वह स्थान जहाँ झंडा, ताजिया आदि उठाकर ले जाए जाते हैं; झगड़ा-फसाद की जगह

अखाड़ा के मैथिली अर्थ

  • दे. अखाढ़ा

अन्य भारतीय भाषाओं में अखाड़ा के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

खाड़ा - ਖਾੜਾ

अखाड़ा - ਅਖਾੜਾ

मठ - ਮਠ

डेरा - ਡੇਰਾ

गुजराती अर्थ :

अखाडो - અખાડો

व्यायाम-शाळा - વ્યાયામ-શાળા

मठ - મઠ

उर्दू अर्थ :

अखाड़ा - اکھاڑہ

कोंकणी अर्थ :

आखाडो

व्यायामशाळा

मठ

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा