अखाड़ा

अखाड़ा के अर्थ :

  • अथवा - अखाड़ो, अखारा

अखाड़ा के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • कुश्ती लड़ने का स्थान. 2. साम्प्रदायिक साधुओं की मण्डली. 3. साधुओं के रहने का स्थान या मठ. 4. अड्डा. 5. जमघट. 6. सभा या दरबार

अखाड़ा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • an arena, wrestling arena
  • place for exercise
  • a congregation of sadhus or their abode

अखाड़ा के हिंदी अर्थ

अखाड़ा

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह स्थान जो मल्लयद्ध के लिये बना हो , कुश्ती लड़ने या वसरत करने के लिये बनाई हुई चौखूँटी जगह जहाँ की मिट्टी खोदकर मुलायम कर दी जाती है , मल्लशाला

    उदाहरण
    . चौदह पंद्रह साल के लड़के अखाड़ा गोड़ चुके थे छप्पर की थूनियाँ पकड़े हुए बैठक कर रहे थे ।

  • साधुओं की सांप्रदायिका मंड़ली , जमायत; जैसे—निरंजनी अखाड़ा, निर्वाणी अखाड़ा, पंचायती, अखाड़ा
  • साधुओं के रहने का स्थान , संतो का अड्डा
  • तमाशा दिखानेवालों और गाने- बजाने वालों की मंड़ली , जमायत , जमावड़ा , दल; जैसे— 'आज पटेबाजों के दो अखाड़े निकले' (शब्द॰)
  • सभा दरबार , मजलिस
  • रंगभूमि , रंगशाला , परियों का अखाड़ा , नृत्यशाला

    उदाहरण
    . लड़ते है परियों से कुश्ती पहल- वाने इश्क है, हमको नसिख राजा इंदर का अखाड़ा चाहिए ।

  • आँगन , मैदान
  • अखाड़े काम ठीक ढ़ंग से होना
  • अखाड़े में शामिल होनेवाले और दर्शकों की चहल पहल होना
  • किसी जगह बहुत से आदमियों का इकट्टा होना
  • किसी मजलिस, सभा या गोष्ठी में चहल पहल रहना । अखाड़ा न लगना = अखाड़े का काम न होना , अखाड़ा बंद रहना , उ—'और लड़कों को समझ दिया कि कोइ आवे तो कह दें कि अखाड़ा न लगेगा' , —काले॰, पृ॰ २७ , अखाड़ा निकलना = अखाड़े से संबद्ध लोगों का सामूहिक रूप में निकलना , अखाड़ा बदना = चुनौती देना , ललकारना , अखाड़ा न लगना = दे॰ 'अखाड़ा जमना' , अखाड़े का जवान = कुश्ती या कसरत से पुष्ट शरीर का व्यक्ति , अखाड़े में आना = लड़ने के लिये सामने आना , अखाड़े में उतरना = दे॰ 'अखाड़े मे आना'

अखाड़ा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अखाड़ा से संबंधित मुहावरे

अखाड़ा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मल्लयुद्ध करने का स्थान, साधुओं की मण्डली

अखाड़ा के ब्रज अर्थ

अखाड़ा

पुल्लिंग

  • दे० 'अखारा'

अखाड़ा के मगही अर्थ

अखाड़ा

अरबी ; संज्ञा

  • कुश्ती लड़ने या कसरत करने का स्थान; साधुओं के संप्रदाय या वासस्थान; साधुओं के संप्रदाय का केन्द्र; वह स्थान जहाँ झंडा, ताजिया आदि उठाकर ले जाए जाते हैं; झगड़ा-फसाद की जगह

अखाड़ा के मैथिली अर्थ

अखाड़ा

  • दे. अखाढ़ा

अन्य भारतीय भाषाओं में अखाड़ा के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

खाड़ा - ਖਾੜਾ

अखाड़ा - ਅਖਾੜਾ

मठ - ਮਠ

डेरा - ਡੇਰਾ

गुजराती अर्थ :

अखाडो - અખાડો

व्यायाम-शाळा - વ્યાયામ-શાળા

मठ - મઠ

उर्दू अर्थ :

अखाड़ा - اکھاڑہ

कोंकणी अर्थ :

आखाडो

व्यायामशाळा

मठ

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा