अखंड

अखंड के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अखंड के बुंदेली अर्थ

विशेषण

  • अनवरत, विरामहीन, बिना रूके, जिसके खंड या टुकड़े न हुए हों अथवा न हो सकते हों, फलत: पूरा या समूचा,

    उदाहरण
    . जैसे-अखंड भारत, जिसका क्रम बीच में न टूटे निरन्तर चलने वाला, . जैसे-अखंड पाठ।

अखंड के अँग्रेज़ी अर्थ

  • the whole, complete
  • undivided
  • indivisible

अखंड के हिंदी अर्थ

अखण्ड

  • अविभाज्य, अविभक्त, असीम, पूरा का पूरा, जो विभक्त न हो, जिसके खंड या टुकड़े न हुए हो अथवा न हो सकते हों

विशेषण

  • अविराम, निरंतर, सविस्तार, जिसके बीच या मार्ग में कोई बाधा या विघ्न न हो, जिसमें अवरोध न हो या बिना अवरोध का, निर्विघ्न

अखंड के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अखंड के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • सम्पूर्ण, पूरा. 2. अटूट, बाधारहित

अखंड के गढ़वाली अर्थ

विशेषण

  • सम्पूर्ण, व्यवधान- रहित, निर्विघ्न

Adjective

  • the whole, complete, undivided, indestructible.

अखंड के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • जिसके खंड या टुकड़े न हों , पूर्ण , समूचा

    उदाहरण
    . हरि को रूप कह्यो नहिं जाइ। अलख अखंड सदा इक भाइ।

  • जिसका क्रम या सिलसिला न टूटे , अविच्छिन्न, निस्तर , लगातार

    उदाहरण
    . सलिल अखंड धारधर टूटत, किये इंद्र मन

  • निविघ्न

अखंड के मगही अर्थ

विशेषण

  • लगातार होने वाला; जिसका क्रम न टूटे

अखंड के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • सम्पूर्ण

Adjective

  • whole.

अखंड के मालवी अर्थ

विशेषण

  • खंडित नहीं, पूरा, समस्त।

अन्य भारतीय भाषाओं में अखंड के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

ग़ैर क़ाबिल-ए-तक़सीम - غیر قابل تقسیم

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा