pinjal meaning in hindi

पिंजल

  • स्रोत - संस्कृत

पिंजल के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • कष्टादि के कारण जिसका चेहरा पीला या फीका पड़ गया हो, व्याकुल
  • अत्यधिक आतंकित, घबराया हुआ
  • दुखी

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कुश पत्र
  • हरताल
  • अंबुवेतस, जलबेंत

    विशेष
    . जलाशयों या दलदल में लता के रूप में उपजने वाला एक प्रकार का बेंत का पौधा जिसके छिलको से कुर्सियाँ आदि बुनी जाती हैं। यह बेंत पतला पर बहुत दृढ़ होता है। इसकी छड़ियाँ बहुत उत्तम बनती हैं। दक्षिण बंगाल, उड़ीसा, कर्नाटक, चटगाँव, वर्मा आदि में यह पाया जाता है।

पिंजल के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा