अखरा

अखरा के अर्थ :

अखरा के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • अक्षर , वर्ण

    उदाहरण
    . जीते कौन, कौन अखरा की रेफ, के के, कहा कहै क्रूर मीत राखै कहा कहि द्योस दस भि० II पृ० १६६

  • वचन , बोल

    उदाहरण
    . मान्यौ न जात कछु नखरा, रस के अखरा हिय तै बिसराए ।


पुल्लिंग

  • बिना कुटे हुए जौ का भूसी मिला आटा, पु भूसी समेत जौ का आटा

  • जो खरा (सच्चा) न हो, झूठा, कृत्रिम, बनावटी

    उदाहरण
    . बार बिलासिनी ती के जपे अखरा अखरा नखरा अखरा के।

अखरा के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; विशेषण

  • जो खरा या सच्चा न हो, झूठा, कृत्रिम, बनावटि, जिसमें खोट हो

    उदाहरण
    . बार बिलासिनी ती के जपे अखरा अखरा नखरा अखरा के ।


संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वर्ण, अक्षर, हरफ

    उदाहरण
    . जीते कौन, कौन अखरा की रेफ, कैकै, कहा कहै क्रर मीत राखै कहा कहि द्याष दस । . रसवंत कवितन को रस ज्यों अखरान के ऊपर ह्वै झलके ।


देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • बिना कुटे हुए जौ का भूसी मिला आटा जिस गरीब लोग खाते हैं, भूसी मिला जौ का आटा

    उदाहरण
    . अखरे की रोटी पौष्टिक होती है ।

अखरा के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • बिना विछावन का चारपाई व शिर जिसमें तेल न हो, बिना पानी के गोबर से लिपना

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सूखा खाली

अखरा के अवधी अर्थ

अखरावा

विशेषण, पुल्लिंग

  • कोरा, साफ किया हुआ, सूखा (नाज); "खरा" का दूसरा रूप

  • सी० खलियान में रखा नाज या भूसे का निरर्थक अंश

अखरा के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अक्षर, आवाज, वाणी, बोल

अखरा के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • जो खरा या सच्चा न हो, झूठा या वनावटी

अखरा के भोजपुरी अर्थ

विशेषण

  • बिना तेल, घी आदि लगी रोटी;

    उदाहरण
    . पेट के रोगी के अखरा रोटी खाये के चाहीं।

Adjective

  • unbuttered (roti etc).

अखरा के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • अपरिष्कृत, अपरिमार्जित, बिनु चिकुनाओल

Adjective

  • rough, unpolished.

    उदाहरण
    . अखरा खाट . अखरा पथिआ

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा