अक्खड़

अक्खड़ के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अक्खड़ के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • अड़ने वाला , किसी का कहना न मानने वाला, उद्धत , उदंड , धृष्ट , ढीठ , उच्छृखल
  • असभ्य , गवार , उजड
  • खरा , बेलाग कहने वाला
  • निर्भय , निःशंक , निडर

अक्खड़ के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • headstrong
  • contumacious, rude and rough, haughty

अक्खड़ के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • न मुड़नेवाला, अड़नेवाला, किसी का कहना न माननेवाला, उग्र, उद्धत, उच्छृंखल
  • बिगड़ैल, झग- डालू
  • निःशंक, निर्भय, बेडर

    उदाहरण
    . 'कंही बनारसी गुंड़े और अक्खड़ों की बोली ठोलियाँ उड़तीं' ।

  • असभ्य, अशिष्ट, दुःशील
  • उजड्ड, अनगढ़, जड़ मूर्ख
  • जिसे कुछ कहने या करने में संकोच न हो, स्पष्टवक्ता, खरा

अक्खड़ के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अफसोस, थेथर

विशेषण

  • हठी, उद्धत, मूर्ख, स्पष्टवक्ता

अक्खड़ के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • मनमाना और अनियंत्रित आचरण करने वाला. 2. उद्दंड

अक्खड़ के गढ़वाली अर्थ

विशेषण

  • अपनी बात पर अड़ने वाला अनुशासनहीन, बेधड़क बात करने वाला, मुँहफट

Adjective

  • unyielding, uncouth, uncivilized, rude.

अक्खड़ के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • शिष्टता और सौजन्य का ध्यान छोड़कर मनमाना और अनियन्त्रित आचरण करने वाला, उद्धत और उदंड

अक्खड़ के मगही अर्थ

विशेषण

  • धुरंधर; अशिष्ट, असभ्य, हठी, उछ्खल, उजड्डु, स्पष्ट बोलनेवाला

अक्खड़ के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • मुँहफट
  • हठी

Adjective

  • outspoken, rough tongued, blunt, rash.
  • obstinate.

अक्खड़ के मालवी अर्थ

विशेषण

  • वह जो अपनी बात पर अड़ा रहे और किसी की न सुने। बिगड़ैल, झगड़ालू, जल्दी लड़ पड़ने वाला।

अक्खड़ के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा