अकसर

अकसर के अर्थ :

अकसर के कन्नौजी अर्थ

अव्यय

  • प्रायः, बहुधा, अधिकतर

अकसर के अँग्रेज़ी अर्थ

Adverb

  • see अक्सर

अकसर के हिंदी अर्थ

अक्सर

अरबी ; क्रिया-विशेषण

  • प्रायः, बहुधा, अधिकतर, बहुत करके, विशेष करके

    उदाहरण
    . बदन पर अकसर गाते, भौं मिंहदी से रँगते है ।


संस्कृत ; विशेषण

  • अकेले, बिना किसि को साथ लिए, तनहा

    उदाहरण
    . धनि सो जीव दगध इमि सहा । अकसर जरइ न दूसर कहा ।

  • अकेला, एकाकी

    उदाहरण
    . करि पूजा मारीच तब सादर पूछी बात । कवन हेतु मन व्यग्र अति अकसर आयहु तात—मानस, ३१८ ।

अकसर के गढ़वाली अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • प्रायः, बहुधा, अधिकतर

Adverb

  • often, generally.

अकसर के बुंदेली अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • बहुधा, प्रायः

अकसर के मगही अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • अकेले, बिना किसी के साथ, तनहा (अ. अक्सर) प्राय:, बहुधा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा