akshaa.nsh meaning in hindi
अक्षांश के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- भुगोल पर उत्तरी और दक्षिणी ध्रुव से होती हिई एक रेखा मान कर उसके ३६० भाग किए गए है, इन ३६० अंशो पर से होती हुई ३६० रेखाएँ पुर्व पशचिम भुमध्यरेखा के समानांतर मानी गई है जिनको अक्षांश कहते है, अक्षांश की गिनती बिषुवत् या भुमध्यरेखा से की जाती है
- वह कोण जहाँ पर क्षितिज का तल पृथ्वी के अक्ष से कटता है
- भुमध्यरेखा और किसी नियत स्थान के वीच में याम्योत्तर का पुर्ण झुकाव या अंतर
- किपी नक्षत्र का क्रांतिवृत्त के उत्तर या दक्षिण की और का कोणांतर
- कोई स्थान जो अक्षांशों के समानांतर पर स्थित हो
अक्षांश के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएअक्षांश के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- अक्षान्तर, भूमध्यरेखासँ दूरीक एकक (भूगोल में)
Noun
- latitude.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा