अक्षर

अक्षर के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • देखिए - अक्षर

अक्षर के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • अच्युत, स्थिर
  • क्रियाशून्य
  • जिसका कभी नाश न हो या सदा बना रहने वाला, जिसका क्षर या नाश न हो, अविनाशी, नित्य

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अकारादि वर्ण, हर्फ़, मनुष्य के मुख से निकली हूई ध्वनि को सूचित करने का संकेत या चिह्न
  • ओंकार, ऊँ

    उदाहरण
    . बिन अक्षर कोई न छूटे अक्षर अगम अगाध।

  • आत्मा
  • ब्रह्म, चैतन्य पुरुष
  • आकाश
  • जल
  • धर्म
  • तपस्या
  • मोक्ष
  • अपामार्ग, चिचड़ा
  • शिव
  • हिन्दुओं के एक प्रमुख देवता जो सृष्टि का पालन करने वाले माने जाते हैं, विष्णु
  • जीव
  • परमात्मा
  • खड्ग
  • स्वर
  • शब्द
  • समय का एक परिमाण, काष्ठा का पाँचवाँ हिस्सा
  • वर्णमाला का कोई स्वर या व्यंजन वर्ण

    उदाहरण
    . अ, आ, क, ख, आदि अक्षर हैं।

  • किसी सतह पर लिखे हुए या मुद्रित वह अक्षर या चिह्न जो किसी भाषा की ध्वनियों या शब्दों को दर्शाते हैं
  • शब्द या शब्दांश जिसमें केवल एक स्वर हो
  • वह ध्वनि इकाई जिसका उच्चारण श्वास के एक झटके में होता है (सिलेबल)

अक्षर के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अक्षर से संबंधित मुहावरे

अक्षर के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • imperishable, undecaying
  • intact
  • eternal

Noun, Masculine

  • any letter of the alphabet, character
  • syllable

अक्षर के अवधी अर्थ

अच्छर

संज्ञा

  • अक्षर

अक्षर के कन्नौजी अर्थ

अच्छर, अच्छरु, अच्छर

विशेषण

  • जिसका क्षरण या नाश न हो, अविनाशी, नित्य. 2. वर्ण, ध्वनिगत लघुतम इकाई
  • अक्षर 1. जिसका क्षय या नाश न हो

अक्षर के बज्जिका अर्थ

अच्छर

संज्ञा

  • अक्षर

अक्षर के बुंदेली अर्थ

अच्छर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अक्षर, वर्ण

अक्षर के ब्रज अर्थ

अच्छर

विशेषण

  • अच्युत, स्थिर, अविनाशी, नित्य

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हर्फ़, अकारादि वर्ण, देखिए : 'अक्खर'

    उदाहरण
    . रसमय सरसुति के पग लागौं। अस अक्षर द्यो इहि बर मागौं।


पुल्लिंग

  • अक्षर , वर्ण , हरूफ
  • लेख

    उदाहरण
    . रस-विहीन जे अच्छर सुनहीं । ते अच्छर फिरि निज सिर धुनहीं।

  • जो न घटे, जो कम न हो , जो सदा एक रस रहे , परमेश्वर , ब्रह्म

अक्षर के मगही अर्थ

अच्छर

संज्ञा

  • अक्षर, वर्ण

अक्षर के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • क्षयरहित

संज्ञा

  • वर्ण, ध्वनिसूचक रेखाचित्र

Adjective

  • undecaying, eternal

Noun

  • letter, script

अक्षर के मालवी अर्थ

अच्छर

विशेषण

  • अक्षर

अन्य भारतीय भाषाओं में अक्षर के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

हर्फ़ - حرف

लाफ़ानी - لافانی

पंजाबी अर्थ :

अक्खर - ਅੱਖਰ

अवनाशी - ਅਵਨਾਸ਼ੀ

गुजराती अर्थ :

अक्षर - અક્ષર

वर्ण - વર્ણ

अविनाशी - અવિનાશી

कोंकणी अर्थ :

अक्षर

अविनाशी

नित्य

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा