akulaanaa meaning in english

अकुलाना

अकुलाना के अर्थ :

अकुलाना के अँग्रेज़ी अर्थ

Intransitive verb

  • to feel uneasy/restless
  • to be fidgety

अकुलाना के हिंदी अर्थ

उकलाना

संस्कृत ; अकर्मक क्रिया

  • परेशान होना; आकुल होना; बेचैन होना; विह्वल होना
  • ऊबना, जल्दी करना, उतावला होना

    उदाहरण
    . 'चलते है, क्यों अकुलाते हो'। . पुनि पुनि मुनि उव सहि अकुलाहीं।

  • घबड़ाना; डरना; काँपना
  • जल्दी मचाते हुए आतुर होना
  • घबड़ाना, व्याकुल होना, व्यग्र या बेचैन होना, दुखी होना

    उदाहरण
    . अतिसै देखि धर्म कै ग्लानी। परम सभीत धरा अकुलानी। . इन दुखिया आँखियानुकौँ सुख सिरजौई नाँहि। देखै बनै न देखतै अनदेखे अकुलाँहि।

  • एक ही तरह के काम या वातावरण से घबराना
  • कै आने को होना
  • बिह्वल होना, मग्न होना, लीन होना, आवेग में आना

    उदाहरण
    . बोलि गुरु भसुर समाज सो मिलन चले,जानि बड़े भाग अनुराग अकुलाने हैं।

  • तक़लीफ़, उत्पीड़न आदि से घबरा जाना या थक जाना
  • अशांत होना
  • आकुल होना, घबराना

अकुलाना के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा