अलक

अलक के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अलक के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a curl, a lock of hair

अलक के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मस्तक के इधर उधर लटकते हुए मरोड़दार बाल
  • बाल, केश, लट
  • छल्लेदार बाल

    उदाहरण
    . मुकुट कुंडल तिलक अलिब्रात इव, भृकुटि द्विज अधर बर चारु नासा ।

  • महावर, आलता
  • अलकापुरी

    उदाहरण
    . अलक लोक बज्जत विषम ।

  • हरताल
  • सफेद आक, श्वेत मदार
  • शरीर पर लगाया हुआ केसर, अंग पर लिप्त केसर
  • पागल कुत्ता, अलर्क

अलक के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अलक के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • मस्तक के इधर-उधर लटकते हुए मरोड़दार बाल

    उदाहरण
    . नीकी लसी लसी मुख ऊपर बंक अलक अलबेली ।

  • बाल, केश
  • हरताल
  • सफेद आक

पुल्लिंग

  • (दे० अलक्त)
  • अलकापुरी

अलक के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • लट, केश

Noun

  • lock of hair.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा