अललटप्पू

अललटप्पू के अर्थ :

अललटप्पू के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • see अटकलपच्चू

अललटप्पू के हिंदी अर्थ

देशज ; विशेषण

  • अटकलपच्चू, बेठिकाने का, अंडबंड

अललटप्पू के अवधी अर्थ

विशेषण

  • बेसिर पैर का, अंदाज़िया

अललटप्पू के कन्नौजी अर्थ

अलल-टप्पू

विशेषण

  • बिना किसी प्रमाण के यूँ ही कोई मान सुनिश्चित कर लिया गया हो. 2. अनुमान लगाकर कुछ कहना. 3. अटकल-पच्चू

अललटप्पू के बुंदेली अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा

  • अन्दाजन,

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • आवारा

अललटप्पू के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • जो यों ही बिना सोचे-समझे मान या स्थिर कर लिया गया हो , अट- कल पच्चू
  • अंड-बंड , बे-ठिकाने का, ऊट-पटाँग

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा