अलबत्ता

अलबत्ता के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

अलबत्ता के अँग्रेज़ी अर्थ

Inexhaustible

  • nevertheless
  • of course

अलबत्ता के हिंदी अर्थ

अव्यय

  • निस्संदेह, निःसंशय, बेशक़

    उदाहरण
    . अब अलबत्ता यह काम होगा। . तथ्यों का आरोप या संभआवना अलबत वे कभी किया करते हैं।

  • हाँ, बहुत ठीक, दुरुस्त

    उदाहरण
    . अलबत्ता, बहादुरी इसका नाम है।

  • लेकिन, परंतु, किंतु

    उदाहरण
    . हम रोज़ नहीं आ सकते, अलबत्ता कहो तो कभी-कभी आ जाया करें।

  • यह बात और है कि

  • बिना संदेह या शक़ के

अलबत्ता के कन्नौजी अर्थ

  • हाँ, यह मान लिया
  • बिना किसी शक़ के
  • परंतु

अलबत्ता के गढ़वाली अर्थ

  • निःसंदेह, बेशक़
  • हालांकि, यद्यपि
  • किन्तु, परंतु, लेकिन

  • किंचित, न्यून
  • कुछ, थोड़ा

  • निःसंदेह, बेशक़
  • हालांकि, यद्यपि
  • किन्तु, परंतु, लेकिन
  • undoubtedly, of course; although; but, certainly.

  • little, slight, a little.

  • undoubtedly, of course; although; but, certainly.

अलबत्ता के ब्रज अर्थ

  • बिना शंका या संदेह के, निस्संदेह, बेशक़
  • परंतु, लेकिन, किन्तु

अलबत्ता के मगही अर्थ

  • क्या ख़ूब, वाह, बेशक़
  • किन्तु, परंतु

  • क्या ख़ूब, वाह, बेशक़
  • किन्तु, परंतु

  • क्या ख़ूब, वाह, बेशक़
  • किन्तु, परंतु

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा