अलंग

अलंग के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अलंग के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शरीर का कोई अंग या हिस्सा

    उदाहरण
    . खाये के बाद बाँये अलंग सूते के चाहीं।

Noun, Masculine

  • any part of the body

अलंग के हिंदी अर्थ

अलिंग

विशेषण

  • लिंगरहित, बिना चिह्णन का, जिसका कोई लक्षण न हो
  • जिसका ठीक ठीक लक्षण निर्धारित न हो सके, जिसकी कोई पहचान बतलाई न जा सके
  • बुरे लक्षण या चिह्णनवाला
  • लिंग का अभाव

    उदाहरण
    . अलिंग ही सर्व प्रधान तत्व है ।

  • जिसमें कोई लिंग (स्त्री पुरुष का चिह्न अथवा किसी प्रकार का लक्षण) न हो
  • जिसमें कोई लिंग (स्त्री पुरुष का चिह्न अथवा किसी प्रकार का लक्षण) न हो

    उदाहरण
    . अलिंग शिव से पंच ज्ञानेन्द्रियाँ, पंच कर्मेन्द्रियाँ, पंच महाभूत, मन और स्थूल सूक्ष्म जगत उत्पन्न होता है ।

  • जिसमें लिंग का सूचक तत्त्व न हो और इसी लिए जो दोनों लिगों में समान रूप से प्रयुक्त होता हो (शब्द)

    उदाहरण
    . तुम, वह, हम आदि अलिंग शब्द हैं ।

  • जिसमें कोई लिंग न हो
  • जिसमें लिंग का कोई सूचक चिह्न न हो
  • जिसकी कोई पहचान न बतलाई जा सके

संज्ञा, पुल्लिंग

  • व्याकरण में वह शब्द जो दोनों लिंगो में व्यव हृत हो; जैसे हम, तुम, मै, वह, मित्र
  • वेदांत, ईश्वर, ब्रह्म
  • चिह्णन या लक्षण का अभाव
  • वह शब्द जो दोनों लिंगों में प्रयुक्त होता हो

    उदाहरण
    . इस वाक्य में अलिंग छाँटकर बताओ ।

  • वह शब्द जो दोनों लिंगों में प्रयुक्त होता हो

अलंग के ब्रज अर्थ

अलिंग

पुल्लिंग

  • व्याकरण का वह शब्द जो दोनों लिंगों में व्यवहृत हों, जैसे हम, तुम, मैं
  • वेदांत , ईश्वर , ब्रह्म

अलिंग के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा