alol meaning in hindi

अलोल

अलोल के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अलोल के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • १४ मात्राओं का एक छंद जिसके चार चरण होते हैं

विशेषण

  • जो चंचल न हो, स्थिर, टिका हुआ, जो चल न सके या जिसमें गति न हो, जो हिलता-डुलता न हो

    उदाहरण
    . नना री करे अलोल, धरे री पानी कपोल, भुव नख लिखै तिलहू न कछु भटकी री।

  • जो न बदले (निर्णय, संकल्प आदि)

    उदाहरण
    . भीष्म पितामह ने विवाह न करने की दृढ़ प्रतिज्ञा की थी।

  • जो लोभी न हो, अनिच्छुक

अलोल के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • अचंचल , दृढ़ , स्थिर , अडिग

    उदाहरण
    . नैना री करे अलोल, धरे री पानी कपोल ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा