अलोना

अलोना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अलोना के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • बिना नमक का, जिसमें नमक न पड़ा हो

    उदाहरण
    . कीरति कुल करतूति भूति भलि सील सरूप सलोने। तुलसी प्रभु अनुराग रहित जस सालन साग अलोने। . सीमा अलोना भोजन करती है।

  • जिसमें नमक न खाया जाए

    उदाहरण
    . रविवार को बहुत लोग अलोना व्रत रखते हैं।

  • फीका, स्वादरहित, बेमज़ा

    उदाहरण
    . केसोदास बोले बिन, बोल के सुने बिना हू हिलन मिलन बिना मोह क्यों सरतु है। कौ लग अलोनो रूप प्याय प्याय राखौं नैन, नीर बिना मीन कैसे धीरज धरतु है।

अलोना के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • without salt
  • tasteless
  • insipid

अलोना के ब्रज अर्थ

अलोनो, अलोनों

विशेषण

  • बिना नमक का
  • जिसमें कोई रस या स्वाद न हो, फ़ीका
  • जिसमें लावण्य या सौन्दर्य न हो , कान्तिहीन अकमनीय

    उदाहरण
    . को लगि अलोनो रूप प्याय प्याय राखौं नैन ।

अलोना के मैथिली अर्थ

  • दे. अनोना

अलोना के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा