अमान

अमान के अर्थ :

अमान के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ऐतिहासिक राजा का नाम, उजड़ा हुआ खेत, पशुओं का फसल कटने पर विचरण

अमान के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • assurance of protection/security

अमान के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; विशेषण

  • जिसका माल या अंदाज न हो, अपरीमित, परीमाणरहित, इयत्ताशून्य

    उदाहरण
    . मायागुन ज्ञानातीत अमाना बेद पुरान भनंता ।

  • बेहद, बहुत

    उदाहरण
    . आकाश विमान अमान छये । हा हा सब ही यह शब्द रये ।

  • गर्वरहीत, निरभिमान, सिधासादा

    उदाहरण
    . सदा रामप्रिय होब तुम्ह सुभ गुन भवन अमान

  • मानशून्य, अप्रतिष्ठित, अनादत, आत्मा- भिमानरहित

    उदाहरण
    . अनुन अमान मातु पितु होना । उदासीन सब संसय छीना । . अनुन अमान जानि तेहि दिन्ह पिता बनबास । .


अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • रक्षा, बचाब
  • शरण, पनाह
  • शांति

    उदाहरण
    . मांगने से अगर मिले हमको क्यों न जी की अमान तो माँगूँ ।

अमान के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

अमान के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • जिसका मान निश्चित या नियत न हो
  • न मानने वाला , आत्मसमान-रहित

    उदाहरण
    . अनख-भरी धुनि अलिन की बचन अलीक भि० 1 ३२६/४८


पुल्लिंग

  • बचाव , रक्षा
  • मान का अभाव
  • जिसे मान न हो
  • जिसका मान न हुआ हो , अप्रतिष्ठित

अमान के मगही अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा

  • मान मर्यादा का अभाव, अनादर असम्मान; निरभिमान

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा