amaanii meaning in english
अमानी के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- casual labour
- time/daily wages
- prideless, without arrogance
अमानी के हिंदी अर्थ
विशेषण
-
निरभिमान, घमंड़रहित, अहंकारशून्य
उदाहरण
. मोरे प्रौढ़ तनम सम ग्यानी । बालक सुत सम दास अमानी ।
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- मनमानी अवस्था, अपने मन की कार्रवाई, अंधेर
- वह भूमि जिसकी जमींदार सरकार हो और जिसका प्रबंध उसकी ओर से जिले का कल- क्टर करे, खास
- जमीन या कोई कार्य जिसका प्रबंध अपने ही हाथ में हो, ठीके पर न दिया गया हो
- लगान की वसूली जिसमें बिगड़ी हुई फसल का विचार करके कुछ कमी की जाय
अमानी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएअमानी के अंगिका अर्थ
संज्ञा, विशेषण
- अभिमान, रहित, बिना गर्व
अमानी के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- मजदूरी, दैनिक मजदूरी पर किया गया कार्य, अरबी योम (दिन) से बना विशेषण
अमानी के बघेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- ठेका का कार्य, दैनिक मजदूरी वाला काम
अमानी के ब्रज अर्थ
विशेषण
- मान या अभिमान न करने वाला
-
न मानने वाला; किसी की मान- प्रतिष्ठा का विचार न करने वाला
उदाहरण
. हैं उनए सु नए न कछु, उघटे कत ऐंड अमैड़ घ० क० ४०३/२३६
स्त्रीलिंग
- मनमानी कार्यवाही
- देन, लगान आदि में होने वाली छूट
- मजदूरों के काम करने का वह ढंग जिसमें केवल दैनिक मजदूरी मिलती है, काम का कोई मान निश्चित नहीं होता, अमान, अमानी, अमाप
अमानी के मगही अर्थ
विशेषण
- निरभिमानी, सरल, सीधा-सादा, जिसके मान का अंदाज न हो, अपरिमित
अमानी के मालवी अर्थ
विशेषण
- निरभिमान, घमंड रहित
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा