अमारी

अमारी के अर्थ :

अमारी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • हाथीक हौदा

Noun

  • seating arrangement on elephant's back

अमारी के हिंदी अर्थ

अरबी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हाथी की पीठ पर रखा जाने वाला मंडपदार हौदा

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अमड़ा नामक वृक्ष या उसका फल
  • एक पेड़ जिसके खट्टे फल खाए जाते हैं
  • एक प्रकार का खाद्यफल जो जामुन के आकार का होता है

अमारी के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक पौध जिसके छिलके से रस्सी बनायी जाती है

अमारी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • आमड़ा नामक वृक्ष
  • आमड़े का फल
  • अम्बारी , हाथी का हौदा

    उदाहरण
    . ऊलर अमारी गंग भारी बंब धौ-धौं होत । गं० ३७७/११७ २. छज्जा ।

अमारी के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • हाथी का हौदा, (देश) गोबर का सूखा टुकड़ा, करसी, डॅवारा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा