ama.Daa meaning in magahi
अमड़ा के मगही अर्थ
संज्ञा
- आम जैसा एक खट्टा फल; उस फल का सदाबहार पेड़
अमड़ा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक पेड़ जिसकी पत्तियाँ शरीफे की पत्तियों से छोटी और सीकों में लगती हैं तथा इसमें भी आम की तरह मौर यानी छोटे-छोटे खट्टे फल लगते हैं जो अचार, चटनी आदि के काम में आते हैं, अमड़ा पेड़ का फल, अमारी
अमड़ा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएअमड़ा के अंगिका अर्थ
अमड़ा
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक खट्ठा फल जिसके अचार बनाये जाते हैं
अमड़ा के ब्रज अर्थ
अमड़ा
पुल्लिंग
- एक पेड़ जिसके छोटे किन्तु खट्टे फल चटनी और अचार के काम आते हैं
- उक्त वृक्ष का फल
अमड़ा के मैथिली अर्थ
- एक अमत फल
- hog plum.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा