amalbet meaning in braj
अमलबेत के ब्रज अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक प्रकार के पेड़ जिसके फल बहुत खट्टे होते हैं
- एक प्रकार की लता, जिसकी सूखी टहनियाँ बहुत खट्टी होती हैं और चूरनों में डाली जाती हैं
अमलबेत के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक प्रकार की लता जो पश्चिम के पहाड़ों में होती है और जिसकी सूखी हुई हटनियाँ बाज़ार में बिकती हैं और दवा में पड़ती हैं
-
एक मध्यम आकार का पेड़ जो बग़ीचों में लगाया जाता है
विशेष
. इसके फूल सफ़ेद और फल गोल, खरबूजे के समान, पकने पर पीले और चिकने होते हैं। इस फल की खटाई बड़ी तीक्ष्ण होती है। इसमें सूई गल जाती है। यह अग्निसंदीपक और पाचक होता है, इस कारण चूरण में पड़ता है। यह एक प्रकार का नींबू है।
अमलबेत के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा